2024 के आम चुनावों (election 2024) (Lok Sabha Election 2024) (General Election 2024) से पहले विपक्षी दलों (Opposition) ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इस दिशा में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium) में एनसीपी (NCP) के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन (NCP 8th National Conference) (NCP National Conference in Delhi) का आयोजन हुआ। इस अधिवेशन को संबोधित करते हुए, एमसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ((NCP Chief Sharad Pawar) खासे आक्रामक नज़र आए। इस दौरान उन्होंने केंद्र (Central Government) की मोदी सरकार (Modi Government) (Modi) (PM Modi) पर जम कर प्रहार किये। उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई (Inflation), बेरोज़गारी (Unemployment) और किसानों (Farmers Issue) के साथ-साथ भारत-चीन सीमा (India China Border issue) (India China Dispute) के मुद्दे को भी उठाया, साथ ही ये भी जता दिया कि वे दिल्ली (Delhi) की सत्ता के आगे झुकने वाले नहीं हैं।
#SharadPawar #NCP #BJP
Sharad Pawar, NCP, NCP chief Sharad Pawar, NCP 8th National Conference, Sharad Pawar on modi government, LAC, PM Narendra Modi, China, Delhi, BJP, PM Modi, unimployment, Inflation in India, Talkatora Stadium, Talkatora Indoor Stadium, election 2024, Lok Sabha Election 2024, General Election 2024, एनसीपी, शरद पवार, एलएसी, पीएम नरेंद्र मोदी, चीन, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़